मप्र उपचुनाव: खंडवा लोकसभा सीट में पिछले चुनाव के मुकाबले 13.02 प्रतिशत कम मतदान

By भाषा | Updated: October 31, 2021 15:30 IST2021-10-31T15:30:58+5:302021-10-31T15:30:58+5:30

MP by-election: 13.02 percent less polling in Khandwa Lok Sabha seat than last election | मप्र उपचुनाव: खंडवा लोकसभा सीट में पिछले चुनाव के मुकाबले 13.02 प्रतिशत कम मतदान

मप्र उपचुनाव: खंडवा लोकसभा सीट में पिछले चुनाव के मुकाबले 13.02 प्रतिशत कम मतदान

भोपाल, 31 अक्टूबर मध्य प्रदेश में शनिवार को हुए उपचुनाव में खंडवा लोकसभा सीट पर 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ, जो वर्ष 2019 में इस सीट पर हुए 76.90 प्रतिशत मतदान से 13.02 प्रतिशत कम है। यह जानकारी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने रविवार को मतदान का अंतिम आंकड़ा आने के बाद दी।

इसके अलावा, शनिवार को प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से दो विधानसभा सीटों रैगांव (सु) एवं पृथ्वीपुर पर क्रमश: 69.04 प्रतिशत एवं 78.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जो वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले क्रमश: 5.49 फीसदी एवं 1.47 फीसदी कम है, जबकि जोबट (सु) सीट पर 53.30 प्रतिशत मतदान हुआ, जो वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले 0.46 फीसदी अधिक है। इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में औसतन मतदान 65.33 प्रतिशत हुआ।

वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में रैगांव विधानसभा सीट पर 74.53 प्रतिशत, पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर 79.61 तथा जोबट विधानसभा सीट पर 52.84 प्रतिशत मतदान हुआ।

जोबट विधानसभा सीट अलीराजपुर जिले में आता है। अलीराजपुर के एक वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि वर्ष 1956 में जोबट निर्वाचन क्षेत्र बना था और तब से यह पहली बार है कि इस सीट पर इस उपचुनाव में सबसे अधिक 53.30 प्रतिशत वोट डाले गए।

वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि जोबट में कम मतदान इसलिए होता है, क्योंकि यहां के आदिवासी मतदाता बड़ी तादात में रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में चले जाते हैं, जिससे वे मतदान के दिन वहां मौजूद नहीं रह पाते हैं।

इस चारों सीटों पर कुल 48 प्रत्याशी मैदान में हैं और मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच है। इन चार सीटों में से खंडवा लोकसभा सीट सहित दो सीटों पर भाजपा का कब्जा था, जबकि बाकी दो सीट कांग्रेस के पास थी।

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (मध्य प्रदेश) प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदान के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘दो नवंबर को प्रात: आठ बजे से संबंधित जिला मुख्यालयों पर मतों की गिनती की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP by-election: 13.02 percent less polling in Khandwa Lok Sabha seat than last election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे