MP Board: एमपी बोर्ड परीक्षा, परीक्षाओं पर लोकसभा चुनाव का असर, फरवरी में हो सकती है परीक्षाएं

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 10, 2023 04:53 PM2023-12-10T16:53:43+5:302023-12-10T18:31:05+5:30

विधानसभा चुनाव के बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षाएं इस बार फरवरी में आयोजित हो सकती है। एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के टाइम टेबल घोषित करने की तैयारी शुरु कर दीहै।

MP Board Exam Time Table | MP Board: एमपी बोर्ड परीक्षा, परीक्षाओं पर लोकसभा चुनाव का असर, फरवरी में हो सकती है परीक्षाएं

MP Board: एमपी बोर्ड परीक्षा, परीक्षाओं पर लोकसभा चुनाव का असर, फरवरी में हो सकती है परीक्षाएं

Highlightsएमपी बोर्ड परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जल्द होगा जारी5 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित हो सकती है परीक्षाएं

कब हो सकती है परीक्षा

MP बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का फाइनल टाइम टेबल जारी नहीं हुआ है। MP बोर्ड के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि एकेडमिक कैलेंडर के हिसाब से जुलाई 2023 में बनाया गया एग्जामिनेशन कैलेंडर (प्रस्तावित) वायरल हो रहा है। आधिकारिक टाइम टेबल आगामी दिनों में जल्द घोषित किया जाएगा।

एमपी बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा फरवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेंगी।एमपी बोर्ड के इससे पहले एकेडमिक कैंलेडर जारी किया गया था। उसके हिसाब से जो प्रस्तैवित कैैलेंडर तैयार किया गया है। उसमें अप्रैल और मई में  होने वाले  संभावित लोकसभा चुनाव 2024 से पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षाएं पूरा करने का कार्यक्रम तैयार होना प्रस्तावित है। एमपी बोर्ड के पुराने जारी कार्यक्रम के मुताबिक दसवीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रस्तावित है। जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक होना प्रस्तावित है। बोर्ड परीक्षाओं का समय सुबह 9:00 बजे से 12:00 तक ही होंगी।जिसके लिए छात्रों को 8:00 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। एमपी बोर्ड प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत तहत कक्षा दसवीं का पहला पेपर 5 फरवरी को हिंदी के साथ होगा। जबकि आखिरी पेपर 28 फरवरी को एनएसक्यूएफ और आई का हो सकता है। इसी तरीके से 12वीं बोर्ड की परीक्षा का पहला पेपर 6 फरवरी को हो सकता है। 12वीं बोर्ड के पेपर की शुरुआत हिंदी के पेपर से हो सकती है। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत बोर्ड का आखिरी पेपर 4 मार्च 2024 को कृषि और होम साइंस का हो सकता है।

एमपी बोर्ड के जारी कार्यक्रम के तहत परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले छात्रों को परीक्षा हाल में पहुंचना होगा। इसके बाद छात्रों को एंट्री नहीं मिलेगी । एमपी बोर्ड के टाइम टेबल की आधिकारिक जानकारी वेबसाइट mpbse.in पर जल्द जारी होगी। 
 

Web Title: MP Board Exam Time Table

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Madhya Pradesh