मप्र बार काउंसिल ने जिला न्यायाधीशों के लिए एक आचार संहिता लाने के लिये सीजेआई को पत्र लिखा

By भाषा | Updated: December 24, 2021 01:31 IST2021-12-24T01:31:15+5:302021-12-24T01:31:15+5:30

MP Bar Council writes to CJI to bring a code of conduct for district judges | मप्र बार काउंसिल ने जिला न्यायाधीशों के लिए एक आचार संहिता लाने के लिये सीजेआई को पत्र लिखा

मप्र बार काउंसिल ने जिला न्यायाधीशों के लिए एक आचार संहिता लाने के लिये सीजेआई को पत्र लिखा

जबलपुर, 23 दिसंबर मध्यप्रदेश बार काउंसिल ने भारत के प्रधान न्यायाधीश एन.वी. रमन से अनुरोध किया है कि राज्य में जिला अदालत के न्यायाधीशों के लिए आचार संहिता तैयार की जाए, क्योंकि वकीलों ने शिकायत की है कि उनमें से कुछ न्यायाधीश सुनवाई के दौरान भी मोबाइल फोन से चिपके रहते हैं और समय सारणी का पालन नहीं करते।

मध्यप्रदेश की स्टेट बार काउंसिल (एसबीसीएमपी) ने सीजेआई को एक पत्र लिखा है। बार काउंसिल के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने बृहस्पतिवार को इसकी पुष्टि की।

एसबीसीएमपी एक वैधानिक निकाय है, जो कानूनी प्रैक्टिस के लिए लाइसेंस जारी करता है और कदाचार के लिए अधिवक्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अधिकार रखता है।

'पीटीआई-भाषा' से बात करते हुए वर्मा ने कहा, ''एसबीसीएमपी ने सीजेआई एन. वी. रमन को एक पत्र लिखा है जिसमें राज्य में जिला अदालतों के लिए आचार संहिता की मांग की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP Bar Council writes to CJI to bring a code of conduct for district judges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे