मध्य प्रदेश में कांग्रेस का नया पैतरा, मायावती ने ठुकराया तो अखिलेश के दरवाजे पर पहुंची कांग्रेस

By जनार्दन पाण्डेय | Published: October 4, 2018 01:07 PM2018-10-04T13:07:50+5:302018-10-04T13:35:27+5:30

Madhya Pradesh Assembly Election Update: विधानसभा चुनावों की आहट पर मध्य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन की राह देख रही थी।

MP assembly election: Kamal Nath words with Akhilesh Yadav indicates alliance with SP | मध्य प्रदेश में कांग्रेस का नया पैतरा, मायावती ने ठुकराया तो अखिलेश के दरवाजे पर पहुंची कांग्रेस

मध्य प्रदेश में कांग्रेस का नया पैतरा, मायावती ने ठुकराया तो अखिलेश के दरवाजे पर पहुंची कांग्रेस

भोपाल, 4 अक्टूबरः मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर नया खुलासा किया है। बुधवार को मायावती की ओर से राज्य में गठबंधन के लिए मनाही के बाद सूबे में सियासत गरमाई हुई है। इसी मसले को आगे बढ़ाते हुए कमलनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा, "कुछ दिनों पहले अखिलेश यादव से बात की थी। हम लगातार बातचीत कर रहे हैं।"

विधानसभा चुनावों की आहट पर मध्य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन की राह देख रही थी। लेकिन बुधवार (3 अक्टूबर) को मायावती ने बाकायदे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर किसी भी राज्य में गठबंधन ना करने का ऐलान किया।

मायावती ने कांग्रेस पर घमडी होने का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश में दिग्‍विजय सिंह के चलते कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया। मायावती ने कहा, दिग्गविजय सिंह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के इशारे पर काम कर रहे हैं। इसलिए दिग्विजय सिंह की पार्टी से गठबंधन का कोई सवाल नहीं उठता।

ऐसे में मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पास गठबंधन के विकल्प कम हो गए। जबकि कांग्रेस की वर्तमान राजनीति संयुक्त विपक्ष के इर्द-गिर्द घूम रही है। मायावती के जाने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि स्वाभाविक तौर पर अब अखिलेश यादव भी कांग्रेस के साथ नहीं आएंगे। क्‍योंकि इस वक्त दोनों का गठबंधन चल रहा है।


ऐसे में एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के संकेत देकर नये समीकरण की ओर इशारा किया है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में बीते तीन कार्यकाल से शिवराज सिंह की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार है। राज्य में कुल 223 विधानसभा सीटें हैं।

इससे पहले छत्तीसगढ़ में भी बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस के बजाय अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की घोषणा कर चुकी है। जबकि पार्टी राजस्‍थान में अकेले चुनाव लड़ेगी।

English summary :
Madhya Pradesh Assembly Election Update: Madhya Pradesh Congress Chief Kamal Nath speaks out over a possible alliance with Samajwadi Party for upcoming assembly elections in Madhya Pradesh. He Said, he have words with Akhilesh Yadav.


Web Title: MP assembly election: Kamal Nath words with Akhilesh Yadav indicates alliance with SP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे