मप्र के पशुपालन मंत्री को अस्पताल से छुट्टी मिली, स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले बिगड़ा था स्वास्थ्य
By भाषा | Updated: August 16, 2021 00:10 IST2021-08-16T00:10:45+5:302021-08-16T00:10:45+5:30

मप्र के पशुपालन मंत्री को अस्पताल से छुट्टी मिली, स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले बिगड़ा था स्वास्थ्य
भोपाल/बुरहानपुर (मप्र), 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह से कुछ घंटे पहले अचानक स्वास्थ्य बिगड़ जाने के बाद बेहतर इलाज एवं स्वास्थ्य जांच के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए बुरहानपुर से भोपाल लाये गये मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल को रविवार रात को एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यह जानकारी उनके एक सहयोगी ने दी।
मंत्री के निजी सचिव अमर सिंह रावत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पटेल अब अच्छा महसूस कर रहे हैं और वह रविवार रात को अस्पताल से छुट्ठटी होने के बाद भोपाल में अपने बंगले पर लौट आए हैं।’’
पटेल बुरहानपुर के प्रभारी मंत्री भी हैं और स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण समारोह के लिए शनिवार शाम बुरहानपुर पहुंचे थे। रविवार तड़के पटेल की तबीयत बिगड़ गई थी और वह बुरहानपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण समारोह में शामिल नहीं हो पाए।
उन्होंने कहा कि पटेल को आज शाम करीब चार बजे बुरहानपुर से भोपाल लाया गया। वहां उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके और मेडिकल जांच हुए। उन्हें दिल की कुछ छोटी-मोटी दिक्कतें हैं।
इससे पहले, बुरहानपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम. पी. गर्ग ने बताया कि मंत्री ने शनिवार देर रात करीब दो बजे सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद चिकित्सकों की एक टीम ने उनकी कुछ जांच कीं और उनका प्राथमिक इलाज किया। इसके बाद वह वापस चले गए।
उन्होंने कहा, ‘‘मंत्री को आराम करने की सलाह दी गई। रविवार सुबह करीब सात बजे एक मेडिकल टीम फिर से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंची। इस बार मंत्री ने सीने में दर्द के साथ ही बेचैनी की शिकायत की। इसके बाद सुबह करीब 10 बजे उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। मंत्री ने भोपाल में बेहतर इलाज एवं स्वास्थ्य जांच कराने का आग्रह किया, जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से राज्य की राजधानी भोपाल पहुंचाया गया।’’
मंत्री का स्वास्थ्य खराब होने के बाद जिलाधिकारी प्रवीण सिंह ने सुबह करीब नौ बजे यहां मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।