मध्य प्रदेश: 12 जिलों के 454 गांव बाढ़ से घिरे, CM शिवराज बोले- पीएम मोदी को स्थिति के बारे में दी जानकारी

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 30, 2020 05:26 PM2020-08-30T17:26:22+5:302020-08-30T17:26:22+5:30

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आज पांच जिलों का हवाई सर्वे किया है- देवास, हंडिया, होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन। नर्मदा नदी का पानी समुद्र की तरह दिख रहा है। अभी भी गांव के गांव पानी में डूबे हुए हैं।

MP: 454 villages in 12 districts surrounded by floods, CM Shivraj said PM Modi know about situation | मध्य प्रदेश: 12 जिलों के 454 गांव बाढ़ से घिरे, CM शिवराज बोले- पीएम मोदी को स्थिति के बारे में दी जानकारी

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

Highlightsसीएम शिवराज ने कहा, मध्य प्रदेश के सभी नागरिक धैर्य रखें और सावधानी बरतें। बहुत जल्द हालात सामान्य होंगे।सीएम शिवराज ने भरोसा दिलाया है कि प्रशासन पूरी तत्परता व सजगता के साथ फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने में लगा है।

भोपाल:  मध्य प्रदेश में बाढ़ से घिरे 12 जिलों के 454 गांवों में से लगभग 7 हजार लोगों को निकल लिया गया है. बाढ़ से घिरे इन लोगों को भारतीय वायु सेना और एनडीआरएफ के साथ ही जिला प्रशासन और होमगार्ड की मदद से निकला गया है. बाढ़ से घिरे 40 गांव के 12 सौ लोगों को निकाले जाने पर काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद बाढ़ प्रभावित देवास, हरदा, होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन और विदिशा जिलों में बाढ़ के हालातों को हवाई निरीक्षण किया और अधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों के लिए निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों के हवाई दौरे के पहले संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में बाढ़ की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवगत करा दिया गया है. प्रदेश में रेस्क्यू आपरेशन के माध्यम से करीब 7 हजार लोगों को सुरक्षित कर दिया गया है. इस अभियान में वायुसेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह किया है.

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रदेश के करीब 454  ग्राम बाढ़ से प्रभावित है. आवश्यकतानुसार सेना का सहयोग भी लिया जा रहा है. मुख्यमंत्री  चौहान ने बताया कि नर्मदांचल के कुछ हिस्सों में 20 वर्ष पूर्व हुई अतिवर्षा का रिकार्ड टूटा है.

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि बालाघाट जिले में जो बाढ़ प्रभावित ग्राम कुलमी के निवासी हैं. इन्हें एअरलिफ्ट कर लिया गया है. बालाघाट जिले के 3 लोगों को एअरलिफ्ट किया गया है, होशंगाबाद जिले के कुछ गांवों बांद्राभान आदि में आर्मी और एनडीआरएफ की टीम उनको निकालेगी सीहोर जिले में भी कुछ गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं. 

प्रशासन लगातार उनके संपर्क में बना हुआ जरूरत पड़ी तो एनडीआरएफ की टीम के साथ आर्मी के जवान हमारी मदद करेंगे. आर्मी के कॉलम नसरुल्लागंज और शाहगंज को बेस बनाकर आसपास के  लोगों की मदद करेंगे.

Web Title: MP: 454 villages in 12 districts surrounded by floods, CM Shivraj said PM Modi know about situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे