नीट-पीजी काउंसलिंग के मुद्दे पर आंदोलन एक सप्ताह के लिए स्थगित: एफओआरडीए

By भाषा | Published: December 9, 2021 05:15 PM2021-12-09T17:15:17+5:302021-12-09T17:15:17+5:30

Movement on the issue of NEET-PG counseling postponed for a week: FORDA | नीट-पीजी काउंसलिंग के मुद्दे पर आंदोलन एक सप्ताह के लिए स्थगित: एफओआरडीए

नीट-पीजी काउंसलिंग के मुद्दे पर आंदोलन एक सप्ताह के लिए स्थगित: एफओआरडीए

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर नीट-पीजी 2021 के काउंसलिंग में विलंब को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन कर रहे रेजीडेंट डॉक्टरों के एक संगठन ने बृहस्पतिवार को कहा कि आंदोलन को ‘एक सप्ताह के लिए स्थगित’ किया गया है।

फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) ने एक बयान में कहा कि मुद्दे के संबंध में पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम और बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और अन्य के निधन के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया।

बयान में कहा गया कि एफओआरडीए ने बृहस्पतिवार को राज्य के आरडीए के साथ ऑनलाइन बैठक कर ‘प्रदर्शन को एक सप्ताह तक स्थगित करने’ का निर्णय लिया। बयान में एफओआरडीए की ओर से आहूत विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले सभी रेजीडेंट डॉक्टरों के प्रति आभार प्रकट किया गया और तत्काल प्रभाव से सभी बहाल करने की बात कही। बयान में कहा गया कि अगर इस मामले का हल 16 दिसंबर तक नहीं निकाला जाता है तो वे स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड-19 देखरेख को छोड़कर बाकी सभी सेवा बंद करने के लिए मजबूर हैं।

एफओआरडीए के अध्यक्ष डॉक्टर मनीष ने दावा किया कि सभी आरडीए इस फैसले के साथ हैं। वहीं इस पर दिल्ली के सरकारी मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर आकाश ने कहा कि उन्होंने अब तक इस पर निर्णय नहीं लिया है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी ताकि स्नातकोत्तर दाखिला युद्ध स्तर पर शुरू किया ज सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Movement on the issue of NEET-PG counseling postponed for a week: FORDA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे