नये कृषि कानूनों के विरोध में हो रहा आंदोलन देश विरोधी ताकतों द्वारा प्रायोजित: भाजपा विधायक

By भाषा | Updated: December 18, 2020 17:06 IST2020-12-18T17:06:08+5:302020-12-18T17:06:08+5:30

Movement in protest against new agricultural laws sponsored by anti-country forces: BJP MLA | नये कृषि कानूनों के विरोध में हो रहा आंदोलन देश विरोधी ताकतों द्वारा प्रायोजित: भाजपा विधायक

नये कृषि कानूनों के विरोध में हो रहा आंदोलन देश विरोधी ताकतों द्वारा प्रायोजित: भाजपा विधायक

(कैप्शन में सुधार के साथ)

बलिया (उप्र), 18 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने नये कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे देशव्यापी किसान आंदोलन को ‘देश विरोधी ताकतों का प्रायोजित धरना’ करार देते हुए दावा किया कि इस आंदोलन को विदेशों से पैसा मिल रहा है।

जिले के बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सिंह ने बृहस्पतिवार रात अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘किसान आंदोलन को देखकर लगता है कि यह देश विरोधी ताकतों के द्वारा प्रायोजित धरना है और इसको विदेश से पैसा मिल रहा है।’’

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि ‘‘जिस तरह से विदेशी ताकतें शाहीनबाग में आंदोलन को हवा दे रही थीं, उसी तरह नये कृषि कानून के विरोध में हो रहे देशव्यापी किसान आंदोलन को विदेशी ताकतें हवा दे रही हैं।’’

सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘विदेशी ताकतें आंदोलन की आड़ में देश को अस्थिर करना चाहती हैं। आंदोलन में खालिस्तानी चिंतन वाले ही बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को देश विरोधी सोच रखने वाली ताकतों को रौंदते हुए आंदोलन को कुचलना चाहिए और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Movement in protest against new agricultural laws sponsored by anti-country forces: BJP MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे