माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस

By भाषा | Published: November 27, 2020 12:23 PM2020-11-27T12:23:30+5:302020-11-27T12:23:30+5:30

Mount Abu's minimum temperature of 3.4 degrees Celsius | माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस

माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस

जयपुर, 27 नवंबर राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के अनेक हिस्सों में दो दिन के बाद शुक्रवार को अच्छी धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली।

इस बीच बृहस्पतिवार रात माउंट आबू में न्यनूतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार रात का न्यूनतम तापमान चुरू में 7.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 8.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 9.5 डिग्री सेल्सियस व गंगानगर में 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

विभाग के अनुसार 27-28 नवंबर को राज्य में कही-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छाने की सम्भावना है। जबकि 28, 29 और 30 नवंबर के दौरान राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की भी संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mount Abu's minimum temperature of 3.4 degrees Celsius

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे