स्वास्थ्य व चिकित्सा में सहयोग के लिए भारत- डेनमार्क के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी
By भाषा | Updated: July 14, 2021 17:09 IST2021-07-14T17:09:47+5:302021-07-14T17:09:47+5:30

स्वास्थ्य व चिकित्सा में सहयोग के लिए भारत- डेनमार्क के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी
नयी दिल्ली, 14 जुलाई केंद्रीय मंत्रिमंडल (कैबिनेट) ने स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और डेनमार्क के स्वास्थ्य मंत्रालयों बीच एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है। बुधवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है।
विज्ञप्ति के अनुसार द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) स्वास्थ्य क्षेत्र में संयुक्त पहल और प्रौद्योगिकी विकास के जरिए दोनों देशों के स्वास्थ्य मंत्रालयों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करेगा। इससे भारत और डेनमार्क के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलेगी।
इसमें कहा गया है कि इससे दोनों देशों के लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।