मोटरमैन ने लगाई ब्रेक, पटरी पर लेटे व्यक्ति की जान बचाई
By भाषा | Updated: May 30, 2021 23:01 IST2021-05-30T23:01:50+5:302021-05-30T23:01:50+5:30

मोटरमैन ने लगाई ब्रेक, पटरी पर लेटे व्यक्ति की जान बचाई
मुंबई 30 मई मध्य रेलवे के एक मोटरमैन ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए समय पर उपनगरीय ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और यहां हार्बर लाइन पर पटरी पर लेटे एक व्यक्ति की जान बचा ली। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।
मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सीएसएमटी-पनवेल ट्रेन का संचालन कर रहे पी के रत्नाकर ने शनिवार अपराह्न में तिलक नगर और चेंबूर स्टेशनों के बीच पटरी पर एक व्यक्ति को लेटे हुए देखा।
अधिकारी ने कहा, "पी के रत्नाकर ने पटरी पर लेटे व्यक्ति से करीब 10-12 मीटर पहले ट्रेन को रोक दिया। उस व्यक्ति को पटरी से सुरक्षित हटा दिया गया। रत्नाकर ने समय पर ट्रेन को रोककर एक जिंदगी को बचा ली। इसके लिए उसे पुरस्कृत किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।