ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
By भाषा | Updated: January 17, 2021 11:04 IST2021-01-17T11:04:07+5:302021-01-17T11:04:07+5:30

ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
चित्रकूट (उप्र), 17 जनवरी चित्रकूट जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर शाम ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी और पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरेंद्र त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि शनिवार की देर शाम मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में कोठिलिहाई गांव के नजदीक प्रयागराज की ओर से आ रहे ट्रक की टक्कर लगने से चकौंध गांव के रहने वाले युवक बुद्धिविलास (22) की मौके पर ही मौत हो गयी और मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा उसका साथी जयकरन (20) गंभीर रूप से घायल हो गया है। मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं लगाए थे।
त्रिपाठी ने बताया कि हादसे के बाद चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर भाग गया है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है। बुद्धिविलास के शव का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।