वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार बुआ-भतीजे की मौत
By भाषा | Updated: August 25, 2021 14:59 IST2021-08-25T14:59:52+5:302021-08-25T14:59:52+5:30

वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार बुआ-भतीजे की मौत
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में चौफेरवा बिजली पावर हाउस के पास एक पिकअप वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार बुआ-भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। हुसेनगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रणवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात चौफेरवा बिजली पावर हाउस के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार अमिलिहापाल गांव के रहने वाले किशन सिंह गौतम (25) और उनकी बुआ शकुंतला (56) की मौत हो गयी, दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन त्योहार के बाद किशन सिंह गौतम अपनी बुआ को बाइक में बैठाकर उनकी ससुराल छोड़ने जा रहा था, तभी साढ़े दस बजे रात में यह हादसा हो गया। एसएचओ ने बताया कि हादसे के बाद पिकअप वाहन तेज गति से भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।