Valentine's Day: सूरत के DM ने दिया आदेश, स्कूलों में मनाए जाएंगे मातृ-पितृ दिवस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 9, 2020 08:40 IST2020-02-09T08:21:55+5:302020-02-09T08:40:35+5:30

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शनिवार को जारी एक परिपत्र के अनुसार स्कूली बच्चों‍ को भारतीय सांस्कृतिक मूल्य एवं संस्कार देने के लिए गुजरात के सूरत में स्कूलों को 14 फरवरी (वैलेंटाइन डे) को 'मातृ-पितृ पूजन दिवस' आयोजित करने के लिए कहा गया है।

Mother's Day will be celebrated in Surat's schools on Valentine's Day, DM orders | Valentine's Day: सूरत के DM ने दिया आदेश, स्कूलों में मनाए जाएंगे मातृ-पितृ दिवस

वैलेंटाइन डे 2020

Highlightsपरिपत्र की एक कॉपी पीटीआई भाषा को मिली है जिसमें मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अनुसार स्कूलों में पांच से दस दंपत्तियों को बुलाया जाएगा और उनके बच्चे फूल, टीका और मिठाई के साथ प्रार्थना करते हुए उनकी पूजा करेंगे।

यह सप्ताह दुनिया भर में वैलेंटाइनडे के रूप में मनाया जाता है। युवा अपने प्रेमी व प्रेमिका के पास जाकर अपने प्रेम का इजहार करते हैं। भारत में भी समय के साथ युवाओं में इस पर्व का क्रेज देखा जा रहा है। इसी बीच एक खबर आई है कि गुजरात के सूरत जिले के स्कूलों में 14 फरवरी को वैलेंटाइनडे की जगह मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाएगा। सूरत के जिला शिक्षा अधिकारी ने इस बारे में स्कूलों को सर्कुलर जारी किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शनिवार को जारी एक परिपत्र के अनुसार स्कूली बच्चों‍ को भारतीय सांस्कृतिक मूल्य एवं संस्कार देने के लिए गुजरात के सूरत में स्कूलों को 14 फरवरी (वैलेंटाइन डे) को 'मातृ-पितृ पूजन दिवस' आयोजित करने के लिए कहा गया है।

परिपत्र की एक कॉपी पीटीआई भाषा को मिली है जिसमें मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अनुसार स्कूलों में पांच से दस दंपत्तियों को बुलाया जाएगा और उनके बच्चे फूल, टीका और मिठाई के साथ प्रार्थना करते हुए उनकी पूजा करेंगे। स्कूलों में संबोधन के लिए स्थानीय नगरसेवक, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य या सामाजिक कार्यकर्ताओं जैसे विशेष अतिथियों को आमंत्रित करने को भी कहा गया है।

विपक्षी कांग्रेस ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि जब राज्य में शिक्षा के मानकों में सुधार पर ध्यान देना चाहिए तो ऐसे में अधिकारी इस तरह के फालतू "फतवे" जारी करने में व्यस्त हैं। 

Web Title: Mother's Day will be celebrated in Surat's schools on Valentine's Day, DM orders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे