ओडिशा में सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौत
By भाषा | Updated: November 12, 2020 13:53 IST2020-11-12T13:53:18+5:302020-11-12T13:53:18+5:30

ओडिशा में सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौत
बालासोर, 12 नवंबर ओडिशा के बालासोर जिले में बृहस्पतिवार को एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक महिला और उसके नाबालिग बेटे की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तीनों सोरो थाना क्षेत्र के खूंटा गांव के निवासी हैं, जो बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल जा रहे थे, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सेरगढ़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सुका सेनापति (32) और उसके तीन साल के बेटे के रूप में की गई है। घायल व्यक्ति का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।