मुजफ्फरनगर (उप्र),13 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे बाइकसवार 22 वर्षीय युवक और उसकी मां की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
तितावी पुलिस थाना के प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि यह घटना रविवार शाम हुई। युवक की पहचान सागर और उसकी मां की पहचान अमरेश के रूप में हुई है। ये दोनों शामली जिले के पीरखेड़ा से मुजफ्फरनगर जा रहे थे।
प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पड़ोसी शामली जिले में कैराना के समीप रविवार को इसी राजमार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 11 किसान घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक है। पुलिस ने बताया कि ‘किसान पंचायत’ में हिस्सा लेने के लिए किसान कैराना जा रहे थे। घायल किसानों को कैराना के अस्पतालों में ले जाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।