शाहजहांपुर में बिजली का करंट लगने से मां-बेटे की मौत

By भाषा | Updated: December 13, 2021 13:42 IST2021-12-13T13:42:06+5:302021-12-13T13:42:06+5:30

Mother-son death due to electrocution in Shahjahanpur | शाहजहांपुर में बिजली का करंट लगने से मां-बेटे की मौत

शाहजहांपुर में बिजली का करंट लगने से मां-बेटे की मौत

शाहजहांपुर (उप्र), 13 दिसंबर शाहजहांपुर में सोमवार की सुबह कथित तौर पर बिजली के करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई और परिवार के दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव वाजपेयी ने बताया कि जिले के सिधौली थाने के तहत आने वाले दिवाली गांव में रहने वाली बिट्टा देवी के घर पर लोहे का बड़ा गेट लगा है और उसके पास ही उनकी गाय बांधी जाती है। सुबह गाय की चीख सुनकर वह बाहर गयी तो पता चला कि गाय को करंट लग गया है।

उन्होंने बताया कि बिट्टा देवी (50) तथा उनका बेटा गिरजा शंकर (25) गाय को बचाने के लिए गए लेकिन वे दोनों खुद करंट की चपेट में आ गए। चीख-पुकार सुनकर जब इनके परिजन सुरेंद्र तथा नेहा पहुंचे तो वे भी करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बिट्टा देवी तथा सुरेंद्र के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है जबकि घायलों को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother-son death due to electrocution in Shahjahanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे