सब्सिडी पर दिल्ली-एनसीआर में अब तक पांच हजार टन प्याज बेच चुकी है मदर डेयरी

By भाषा | Published: September 29, 2019 05:46 PM2019-09-29T17:46:24+5:302019-09-29T17:46:24+5:30

मदर डेयरी के सफल कारोबार को देखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि हमने 20 टन प्याज रोजाना बेचकर शुरुआत की और अब हर दिन 150 से 200 टन प्याज बेचे जा रहे हैं। ज्यादातर माल नासिक का है। 

Mother Dairy has sold five thousand tonnes of onions so far in Delhi-NCR on subsidy | सब्सिडी पर दिल्ली-एनसीआर में अब तक पांच हजार टन प्याज बेच चुकी है मदर डेयरी

दिल्ली में मदर डेयरी, नाफेड और एनसीसीएफ सब्सिडी पर प्याज की बिक्री कर रही हैं।

Highlightsदिल्ली में 23.90 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी वाली दर से पांच हजार टन प्याज बेच चुकीदिल्ली समेत देश के कई इलाकों में प्याज की कीमतें 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी

मदर डेयरी अब तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 23.90 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी वाली दर से पांच हजार टन प्याज बेच चुकी है। कंपनी की योजना आने वाले समय में आपूर्ति बढ़ाने की है ताकि उपभोक्ताओं को प्याज खरीदने के लिये लंबी कतारों में नहीं खड़ा होना पड़ा।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में प्याज की कीमतें 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी हैं। केंद्र सरकार ने इसे देखते हुए उपभोक्ताओं को राहत देने के लिये सुरक्षित भंडार से 50 हजार टन प्याज बाजार में उतारने का निर्णय लिया है।

दिल्ली में मदर डेयरी, नाफेड और एनसीसीएफ सब्सिडी पर प्याज की बिक्री कर रही हैं। मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक संग्राम चौधरी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हम अपने सफल स्टोरों के बाहर प्याज खरीदने वाले उपभोक्ताओं की लंबी कतारों से चिंतित हैं। हम आने वाले दिनों में मात्रा और बढ़ाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों में यह तेजी तात्कालिक है तथा जब नवंबर से खरीफ फसलों की आवक शुरू होगी तब धीरे-धीरे इसमें नरमी आने लगेगी। देश में प्याज की कोई कमी नहीं है। चौधरी ने कहा कि मदर डेयरी अब तक सब्सिडी पर पांच हजार टन प्याज बेच चुकी है। केंद्र सरकार की ओर से ये प्याज नाफेड के भंडार से लिये गये।

उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी बड़ी मात्रा है। हम बाजार को स्थिर और संतुलित बनाना चाह रहे हैं। हम इसे न मुनाफा,न घाटा के हिसाब से बेच रहे हैं। हमने अपने सफल बूथों के जरिये बाजार को संतुलित बनाने में हमेशा सरकार की मदद की है और आगे भी ऐसा करते रहेंगे।’’

मदर डेयरी के सफल कारोबार को देखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि हमने 20 टन प्याज रोजाना बेचकर शुरुआत की और अब हर दिन 150 से 200 टन प्याज बेचे जा रहे हैं। ज्यादातर माल नासिक का है। 

Web Title: Mother Dairy has sold five thousand tonnes of onions so far in Delhi-NCR on subsidy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे