बेटे की मौत के सदमे को सहन नहीं कर पाई मां, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

By सुरेश एस डुग्गर | Published: January 16, 2023 11:58 AM2023-01-16T11:58:27+5:302023-01-16T11:59:44+5:30

इस बार कश्मीर में भयानक सर्दी लोगों पर भारी पड़ रही है। डाक्टरों ने लोगों को सर्दी से बचाव करने तथा आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा है। 

Mother could not bear the shock of son's death died due to heart attack in Kashmir | बेटे की मौत के सदमे को सहन नहीं कर पाई मां, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबांडीपोरा के कोनन इलाके में रविवार रात एक महिला के बेटे को दिल का दौरा पड़ने के बमुश्किल एक घंटे बाद मौत हो गई।बांडीपोरा के कोनन गांव निवासी गुलाम कादिर भट के पुत्र मोहम्मद शाबान नाम के 50 वर्षीय व्यक्ति को रविवार रात को दिल का दौरा पड़ा। बाद में उन्हें बांडीपोरा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जम्मू: नियति सच में इतनी क्रूर हो सकती है कोई सोच भी नहीं सकता। बेटे की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत को मां सहन नहीं कर पाई तो एक घंटे के बाद उसने भी प्राण त्याग दिए। उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले में कुछ घंटों के अंतराल में अपने परिवार के दो सदस्यों की मौत देखने वाले एक परिवार में निराशा का माहौल है। कश्मीर में पिछले 36 घंटों में 8 लोगों की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौतों के बाद हड़कंप भी मचा हुआ है।

बांडीपोरा के कोनन इलाके में रविवार रात एक महिला के बेटे को दिल का दौरा पड़ने के बमुश्किल एक घंटे बाद मौत हो गई। मिलने वाली खबरें कहती हैं कि बांडीपोरा के कोनन गांव निवासी गुलाम कादिर भट के पुत्र मोहम्मद शाबान नाम के 50 वर्षीय व्यक्ति को रविवार रात को दिल का दौरा पड़ा। बाद में उन्हें बांडीपोरा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जब शाबान का शव घर पहुंचा, तो उसकी मां की पहचान बोखती बेगम के रूप में हुई, मृतक की मां को भारी कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद उसे भी डीएच बांडीपोरा में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उसे भी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। दरअसल इस बार कश्मीर में भयानक सर्दी लोगों पर भारी पड़ रही है। डाक्टरों ने लोगों को सर्दी से बचाव करने तथा आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा है। 

जानकारी के लिए यही कारण है कि पिछले 36 घंटों के दौरान कश्मीर घाटी में कार्डियक अरेस्ट से कम से कम आठ लोगों की मौत की सूचना मिली है। इससे पहले रविवार को दक्षिण कश्मीर जिले में एक महिला और एक सरकारी शिक्षक सहित दो की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। चेरसू अवंतीपोरा में एक युवती की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

शनिवार को अनंतनाग के ऐशमुकम के रहने वाले नजीर अहमद शाह की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। शनिवार को ही पुलवामा के पुचल इलाके में दिल का दौरा पड़ने से एक और 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले में शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। शोपियां के सुगन इलाके में शनिवार को 12वीं के एक छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

Web Title: Mother could not bear the shock of son's death died due to heart attack in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे