सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, छह घायल

By भाषा | Updated: January 23, 2021 11:58 IST2021-01-23T11:58:14+5:302021-01-23T11:58:14+5:30

Mother and son killed in road accident, six injured | सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, छह घायल

सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, छह घायल

बलिया (उप्र), 23 जनवरी बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के रेवती-बैरिया मार्ग पर शुक्रवार शाम तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गये ।

पुलिस के अनुसार रेवती-बैरिया मार्ग पर दलपतपुर गांव के निकट शुक्रवार शाम तेज गति से जा रहा ट्रक वहां खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली में टकरा गया और पलट गया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में कबूतरी देवी (35) और उसके एक साल के बेटे पीयूष कुमार की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गए ।

उन्होंने बताया कि दो घायलों को गम्भीर स्थिति में वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother and son killed in road accident, six injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे