दिल्ली पहुंचने वाले बघेल समर्थक ज्यादातर विधायक रायपुर लौटे

By भाषा | Updated: October 4, 2021 20:08 IST2021-10-04T20:08:28+5:302021-10-04T20:08:28+5:30

Most of the Baghel supporters who reached Delhi returned to Raipur | दिल्ली पहुंचने वाले बघेल समर्थक ज्यादातर विधायक रायपुर लौटे

दिल्ली पहुंचने वाले बघेल समर्थक ज्यादातर विधायक रायपुर लौटे

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समर्थक समझे जाने वाले विधायकों में ज्यादातर विधायक सोमवार को वापस रायपुर लौट गए, जो पिछले दिनों नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा के बीच दिल्ली पहुंचे थे और पार्टी नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि करीब 30 विधायक सोमवार शाम एक विशेष विमान से रायपुर पहुंचे और दिल्ली में मौजूद कुछ अन्य विधायकों के भी जल्द वापस लौटने की संभावना है।

कांग्रेस के ये विधायक पिछले कई दिनों से दिल्ली में जमे हुए थे। ये लोग पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के राज्य के संभावित दौरे के संदर्भ में पार्टी नेतृत्व के समक्ष अपनी बात रखने का प्रयास कर रहे थे। इसके लिए ये लोग कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात करना चाह रहे थे।

बघेल के समर्थक माने जाने वाले विधायक बृहस्पत सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘रविवार रात हमारी बात पुनिया जी से हुई और उन्होंने लखीमपुरी खीरी में हिंसा की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि अब मुलाकात में विलंब हो सकता है। वह रायपुर के अपने अगले प्रवास में हमसे मुलाकात करेंगे।’’

उन्होंने एक बार फिर कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का दूर-दूर तक कोई सवाल नहीं है और बघेल की अगुवाई में ही पांच साल सरकार चलेगी।

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के ढाई वर्ष पूरे होने के बाद से लगातार चर्चा है कि मुख्यमंत्री पद ढाई—ढाई वर्ष तक बघेल और फिर राज्य के वरिष्ठ नेता एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को देने की बात हुई थी। ऐसे में ये विधायक बुधवार को दिल्ली पहुंचे थे।

बघेल ने विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर कहा था कि इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Most of the Baghel supporters who reached Delhi returned to Raipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे