अधिकतर दिल्ली वाले एक सप्ताह लॉकडाउन बढ़ाने के पक्षधर : सर्वेक्षण

By भाषा | Published: May 8, 2021 09:22 PM2021-05-08T21:22:34+5:302021-05-08T21:22:34+5:30

Most of Delhi advocates to increase lockdown a week: Survey | अधिकतर दिल्ली वाले एक सप्ताह लॉकडाउन बढ़ाने के पक्षधर : सर्वेक्षण

अधिकतर दिल्ली वाले एक सप्ताह लॉकडाउन बढ़ाने के पक्षधर : सर्वेक्षण

नयी दिल्ली, आठ मई कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 85 प्रतिशत दिल्ली वाले चाहते हैं कि लॉकडाउन की अवधि कम से कम एक हफ्ते और बढ़ाई जाए जबकि 47 प्रतिशत ने तीन हफ्ते लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में राय दी। ये राय ऑनलाइन मंच लोकलसर्कल के सर्वेक्षण में आई है।

यह सर्वेक्षण छह से आठ मई के बीच कराया गया और सर्वेक्षण में शामिल 84 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि बिना संपर्क सभी सामान की घर में आपूर्ति करने की अनुमति दी जाए जिससे कारोबार चलता रहे है और ग्राहकों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

लोकलसर्कल के अध्यक्ष और संस्थापक सचिन तापरिया ने बताया, ‘‘जनमत संकेत दे रहा है कि दो से तीन हफ्ते का लॉकडाउन दिल्ली में बिना संपर्क सामान की आपूर्ति करने की अनुमति देने के साथ लगाया जाना चाहिए जिससे छोटे कारोबार की बाधा और ग्राहकों की असुविधा कम की जा सके।’’

सर्वेक्षण के मुताबिक 85 प्रतिशत प्रतिभागियों ने एक सप्ताह लॉकडान बढ़ाने का समर्थन किया जबकि 70 प्रतिशत चाहते हैं कि पाबंदी की अवधि दो सप्ताह तक बढ़ाई जाए। वहीं, 47 प्रतिशत तीन सप्ताह तक लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं।

लोकलसर्कल के मुताबिक सर्वेक्षण के नतीजे 11,402 प्रतिभागियों के जवाब पर आधारित हैं जो दिल्ली के सभी 11 जिलों के रहने वाले हैं। सर्वेक्षण में शामिल 66 प्रतिभागी पुरुष जबकि 34 प्रतिशत प्रतिभागी महिलाएं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Most of Delhi advocates to increase lockdown a week: Survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे