लाइव न्यूज़ :

Morning Top 5 News: मध्यप्रदेश में सियासी संकट जारी, आज गवर्नर पहुंचेंगे भोपाल, कांग्रेस-BJP ने की MLA की घेराबंदी, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

By गुणातीत ओझा | Updated: March 13, 2020 08:36 IST

कमलनाथ सरकार पर छाए संकट के बीच राज्यपाल लाल जी टंडन आज होली की छुट्टी से वापस मध्यप्रदेश लौट रहे हैं। राज्यपाल ने बुधवार को कहा था कि वह स्थिति पर बराबर नजर बनाए हुए हैं। राजभवन पहुंचने के बाद ही कोई फैसला करेंगे। लालजी टंडन होली मनाने लखनऊ आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि वह मध्य प्रदेश में जारी घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। पढ़ें आज की पांच महत्वपूर्ण खबरें..

Open in App
ठळक मुद्देमध्यप्रदेश में सियासी संकट जारी, आज गवर्नर पहुंचेंगे भोपाल, कांग्रेस-BJP ने की MLA की घेराबंदीकोरोना वायरसः आम जनता के लिए आज से बंद हुआ राष्ट्रपति भवनकोरोना वायरस से भारत में पहली मौत की पुष्टि, कलबुर्गी में बुजुर्ग की गई थी जानउन्नाव केस: पीड़िता के पिता की हत्या मामले में कुलदीप सेंगर को आज मिलेगी सजा

मध्यप्रदेश में सियासी संकट जारी, आज गवर्नर पहुंचेंगे भोपाल, कांग्रेस-BJP ने की MLA की घेराबंदी

कमलनाथ सरकार पर छाए संकट के बीच राज्यपाल लाल जी टंडन आज होली की छुट्टी से वापस मध्यप्रदेश लौट रहे हैं। राज्यपाल ने बुधवार को कहा था कि वह स्थिति पर बराबर नजर बनाए हुए हैं। राजभवन पहुंचने के बाद ही कोई फैसला करेंगे। लालजी टंडन होली मनाने लखनऊ आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि वह मध्य प्रदेश में जारी घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। टंडन ने कहा था कि वर्तमान हालात में उन्हें जो फैसला करना होगा वह राजभवन पहुंचकर करेंगे। टंडन ने कहा था कि अभी मैं यहां दर्शक हूं, जब तक कि मैं वहां जाता नहीं हूं। जो पत्र आए हैं, लोगों ने शिकायतें की होंगी तो वे सारी चीजें देखने के बाद ही कोई टिप्पणी कर सकता हूं। अभी मैं होली में सब से मिलने घर पर बैठा हूं।

कोरोना वायरसः आम जनता के लिए आज से बंद हुआ राष्ट्रपति भवन

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन को एहतियाती तौर पर शुक्रवार से आम जनता के लिए बंद किया जा रहा है। आधिकारिक प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति भवन अगले आदेश तक शुक्रवार से आम जनता के लिए बंद रहेगा। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ इसके अलावा, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय (आरबीएमसी) और ‘चेंज ऑफ द गार्ड सेरेमनी’ भी शुक्रवार से अगले आदेश तक बंद रहेगी।’’

कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत की पुष्टि, कलबुर्गी में बुजुर्ग की गई थी जान

भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि हो गई है। कर्नाटक के कलबुर्गी शहर में दो दिन पहले कोरोना के जिस संदिग्ध बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हुई थी, उसके नमूने की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इससे देश में कोरोना से कुल संक्रमित मामलों की संख्या 76 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलू ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि मरीज का नमूना पहले ही ले लिया गया था और उसके कोरोना से संक्रमित होने की आज पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि इस मामले में भी संदिग्ध को अलग-थलग रखने और उसके संपर्क में आने वालों की जांच के पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

उन्नाव केस: पीड़िता के पिता की हत्या मामले में कुलदीप सेंगर को आज मिलेगी सजा

उन्नाव रेप कांड में पीड़िता के पिता की हत्या के दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आज सुनाई जाएगी सजा। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर समेत सात आरोपियों को दोषी करार दिया था। 4 आरोपियों को बरी कर दिया गया था। पीड़िता के पिता की मौत 9 अप्रैल, 2018 को पुलिस हिरासत में हुई थी। भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने 2017 में कथित रूप से महिला का अपहरण कर रेप किया था, जब वह नाबालिग थी। कोर्ट ने पिछले साल 20 दिसंबर को सेंगर को लड़की के दुष्कर्म के आरोप में जेल भेज दिया था।

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल फिर हुआ सस्ता, जानिए 13 मार्च को आपके शहर में क्या है रेट

कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में लगातार गिरावट के डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार कम हो रहे हैं। तेल के दाम गुरुवार को स्थिर रहने के बाद आज शुक्रवार को फिर से कम हो गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 12 पैसे सस्ता हुआ है। राजधानी में आज पेट्रोल 70.14 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में 75.84 रुपये प्रति लीटर। कोलकाता में 72.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 72.86 रुपये प्रति लीटर है।

डीजल के दामों की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत 62.89 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल 65.84 रुपये और कोलकाता में 65.22 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 66.35 रुपये प्रति लीटर है।

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (13 मार्च, 2020)आगरा- 72.27 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 67.84 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 72.58 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 77.08 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 72.70 रुपये/लीटरभोपाल-  78.32 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 69.27 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 66.48 रुपये/लीटरअन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (13 मार्च, 2020)आगरा- 63.15 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 65.82 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 63.50 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 66.94 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 65.04 रुपये/लीटरभोपाल- 68.93 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 67.35 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 59.87 रुपये/लीटर

टॅग्स :ज्योतिरादित्य सिंधियामध्य प्रदेशकमलनाथकोरोना वायरसपेट्रोल का भावडीजल का भाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारPetrol  Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार का असर! भारत में बदले ईंधन के दाम, टंकी फुल करवाने से पहले करें चेक

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 3 दिसंबर को तेल कंपनियों ने जारी किए ईंधन के दाम, बस एक क्लिक से करें चेक

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल