दिल्ली में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए और टीका दिया जाना अभी बाकी: आतिशी

By भाषा | Updated: May 25, 2021 20:02 IST2021-05-25T20:02:50+5:302021-05-25T20:02:50+5:30

More vaccine yet to be given for people aged 18-44 in Delhi: Atishi | दिल्ली में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए और टीका दिया जाना अभी बाकी: आतिशी

दिल्ली में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए और टीका दिया जाना अभी बाकी: आतिशी

नयी दिल्ली, 25 मई आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए और टीका दिया जाना अभी बाकी है और अभी केवल निजी अस्पताल इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को टीका दे रहे हैं।

दिल्ली में 24 मई को 54,364 लोगों को टीके की खुराक दी गई।

उन्होंने कहा कि यह दूसरा दिन था जब 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीका उपलब्ध नहीं था।

आतिशी ने कहा, “केवल निजी अस्पताल इस वर्ग के लाभार्थियों को टीका दे रहे हैं, वह भी कम संख्या में।”

उन्होंने कहा, “45 की उम्र से अधिक के लोगों के लिए कोवैक्सिन की खुराक समाप्त हो गई है। इस वर्ग के लोगों के लिए कोविशील्ड की लगभग 3.25 लाख बची है और यह 13 दिन तक चलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More vaccine yet to be given for people aged 18-44 in Delhi: Atishi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे