दिल्ली में कोविड रोधी टीकों की दो लाख से अधिक खुराक दी गयी

By भाषा | Updated: September 19, 2021 00:05 IST2021-09-19T00:05:53+5:302021-09-19T00:05:53+5:30

More than two lakh doses of anti-covid vaccines given in Delhi | दिल्ली में कोविड रोधी टीकों की दो लाख से अधिक खुराक दी गयी

दिल्ली में कोविड रोधी टीकों की दो लाख से अधिक खुराक दी गयी

नयी दिल्ली, 18 सितंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड रोधी टीकों की 2.03 लाख से अधिक खुराक दी गयी । कोविन पोर्टल से इसकी जानकारी मिली है।

कोविन पोर्टल पर अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक अब तक दिल्ली में कुल 1,59,83,257 खुराक दी जा चुकी है।

आंकड़ों के अनुसार 18-44 साल आयु वर्ग के 94.87 लाख लोगों को कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। इसके अनुसार राजधानी में 45 से 60 साल एवं 60 साल से अधिक आयु वर्ग में क्रमश: 42.46 लाख और 22.48 लाख से अधिक लोग हैं जिन्हें टीकों की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है।

दिल्ली सरकार के टीकाकरण बुलेटिन के अनुसार नगर में शुक्रवार को कुल 1,52,869 खुराक दी गयी जिनमें से 68,633 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than two lakh doses of anti-covid vaccines given in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे