दिल्ली में पिछले 15 दिन में एक हजार से ज्यादा निषिद्ध क्षेत्र बने

By भाषा | Updated: November 16, 2020 23:00 IST2020-11-16T23:00:12+5:302020-11-16T23:00:12+5:30

More than one thousand prohibited areas were built in Delhi in last 15 days | दिल्ली में पिछले 15 दिन में एक हजार से ज्यादा निषिद्ध क्षेत्र बने

दिल्ली में पिछले 15 दिन में एक हजार से ज्यादा निषिद्ध क्षेत्र बने

नयी दिल्ली, 16 नवंबर राष्ट्रीय राजधानी में अचानक से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। प्राधिकारियों ने बीते 15 दिन में एक हजार से ज्यादा नए निषिद्ध क्षेत्र बनाए हैं।

दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में एक नवंबर को 3359 कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्र थे, लेकिन 15 नवंबर को इनकी संख्या बढ़कर 4430 हो गई। सबसे ज्यादा 740 दक्षिण पश्चिम दिल्ली में और सबसे कम 142 उत्तर पूर्वी दिल्ली में हैं।

दिल्ली में 28 अक्टूबर से कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, तब पहली बार पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे और बुधवार को नए मामलों का आंकड़ा आठ हजार के पार चला गया था।

बृहस्पतिवार को एक दिन में 104 संक्रमितों की मौत हुई थी जो पांच महीनों में सबसे ज्यादा है।

राजस्व विभाग के अनुसार, दिल्ली में 15 नवंबर तक की स्थिति के अनुसार दिल्ली के तीन जिलों में 500 से ज्यादा निषिद्ध क्षेत्र हैं। इनमें दक्षिण पश्चिम (740), दक्षिण (700), पश्चिम (568) और दक्षिण पूर्वी (505) शामिल हैं।

मध्य दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 472 है जबकि उत्तर पश्चिम दिल्ली में 421 तो नयी दिल्ली जिले में 246 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

दिल्ली में रविवार तक कोरोना वायरस के कुल मामले 4.85 लाख से ज्यादा थे जबकि मृतक संख्या 7614 थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than one thousand prohibited areas were built in Delhi in last 15 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे