एक लाख से अधिक लोगों ने चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का लाभ लिया: गहलोत
By भाषा | Updated: July 13, 2021 23:39 IST2021-07-13T23:39:08+5:302021-07-13T23:39:08+5:30

एक लाख से अधिक लोगों ने चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का लाभ लिया: गहलोत
जयपुर, 13 जुलाई राजस्थान में एक लाख से अधिक लोगों ने अब तक राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को यह बात कही।
गहलोत ने इस योजना से अब तक नहीं जुड़े लोगों से अपना पंजीकरण करवाने की अपील करते हुए ट्वीट किया, ‘‘यह बेहद प्रसन्नता की बात है कि चिरंजीवी योजना में अब तक एक लाख से अधिक लाभार्थियों के 100 करोड़ रुपये से अधिक राशि के कैशलैस इलाज हो चुके हैं।'
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक चिरंजीवी योजना में पंजीकरण नहीं करवाया है, वे अब अपना पंजीकरण करवाएं जिससे आवश्यकता पड़ने पर उन्हें पांच लाख रुपए तक का कैशलैस इलाज मिल सके। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली यह बीमा योजना एक मई से राज्य में लागू हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।