पलामू में बालू लदे डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रैक्टर जब्त

By भाषा | Updated: January 12, 2021 14:42 IST2021-01-12T14:42:16+5:302021-01-12T14:42:16+5:30

More than one and a half dozen tractors seized in Palamu | पलामू में बालू लदे डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रैक्टर जब्त

पलामू में बालू लदे डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रैक्टर जब्त

मेदिनीनगर (झारखंड), 12 जनवरी पलामू जिले के लेस्लीगंज प्रखण्ड में मंगलवार को अमानत नदी के तटवर्ती गांव झरहा के पास स्थानीय प्रशासन ने बालू के अवैध दोहन में संलिप्त डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रैक्टर जब्त कर लिये।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई लेस्लीगंज के प्रभारी प्रखण्ड विकास अधिकारी सह भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में की गयी।

उन्होंने बताया कि बालू से लदे कुल 19 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मौके पर छह व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और उन लोगों की तलाश की जा रही है जो मौके से फरार हो गये।

उपायुक्त शशिरंजन ने बताया कि जिले में बालू माफियाओं के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप ये 19 ट्रैक्टर जब्त हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than one and a half dozen tractors seized in Palamu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे