मप्र में पांच करोड़ के अधिक लोगों को लगायी जा चुकी है कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें

By भाषा | Updated: December 30, 2021 15:18 IST2021-12-30T15:18:20+5:302021-12-30T15:18:20+5:30

More than five crore people have been administered both doses of anti-Kovid-19 vaccine in MP | मप्र में पांच करोड़ के अधिक लोगों को लगायी जा चुकी है कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें

मप्र में पांच करोड़ के अधिक लोगों को लगायी जा चुकी है कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें

भोपाल, 30 दिसंबर मध्य प्रदेश ने पाँच करोड़ से अधिक पात्र लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें लगाने का देश में नया कीर्तिमान बनाया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह दावा किया।

मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम में 29 दिसम्बर को फिर एक नया कीर्तिमान बना। कुल पात्र नागरिकों में से 5 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को टीके की दूसरी खुराक लगाने में सफलता हासिल हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब तक टीके की 10,20,92,641 खुराकें लगाई जा चुकी है। इसमें से 5,20,77,158 नागरिकों को टीके की पहली खुराक और 5,00,15,483 नागरिकों को टीके की दोनों खुराकें लग चुकी हैं। टीके की दूसरी खुराक लगाने में मध्यप्रदेश देश में अव्वल है।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 92 प्रतिशत वयस्कों को कोरोना वायरस से बचाव का पूरा सुरक्षा कवच मिल चुका है। उन्होंने कहा कि इस टीके के लिए प्रदेश में कुल 5.49 करोड़ लोग पात्र हैं।

अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकाकरण कार्य में प्रदेशवासियों द्वारा ली जा रही रूचि और उनकी सजगता के लिए धन्यवाद देते हुए सराहना भी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than five crore people have been administered both doses of anti-Kovid-19 vaccine in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे