दिल्ली में अब तक 95 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए: बुलेटिन

By भाषा | Published: July 21, 2021 07:52 PM2021-07-21T19:52:14+5:302021-07-21T19:52:14+5:30

More than 95 lakh anti-Covid vaccines have been administered in Delhi so far: Bulletin | दिल्ली में अब तक 95 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए: बुलेटिन

दिल्ली में अब तक 95 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए: बुलेटिन

नयी दिल्ली, 21 जुलाई दिल्ली में बुधवार तक 95 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। यहां जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

इसमें बताया गया कि मंगलवार को टीके की 71,000 खुराक दििए जाने के बाद बुधवार सुबह तक यहां पर जितनी खुराक बची हैं वह एक दिन के लिहाज से भी पर्याप्त नहीं है।

इसमें बताया गया कि मंगलवार को दिल्ली को कोविशील्ड की 85,810 खुराक मिली थीं जिसे मिलाकर कुल 1,08,300 खुराक दिल्ली को मिलीं।

कोवैक्सीन की 1,84,390 खुराक मिली हैं। कोवैक्सीन के टीकों में से सिर्फ 20 फीसदी को पहली खुराक के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि यह सीमित संख्या में मिल रही है और नियमित रूप से उपलब्ध भी नहीं हो पा रही।

बुलेटिन में बताया गया कि मंगलवार को कुल 71,997 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया जिनमें से 29,857 को टीके की दूसरी खुराक दी गई। बुधवार को 61,782 लोगों को टीके लगाए गए जिसके साथ टीका लगवा चुके लोगों की संख्या 95,18,167 हो गई है। अब तक 22.88 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

इसमें बताया गया कि 18-44 आयुवर्ग के 46,15,762 लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 95 lakh anti-Covid vaccines have been administered in Delhi so far: Bulletin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे