टीककरण अभियान के तीसरे दिन केरल में 8500 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया

By भाषा | Updated: January 19, 2021 21:15 IST2021-01-19T21:15:58+5:302021-01-19T21:15:58+5:30

More than 8500 health workers were vaccinated in Kerala on the third day of vaccination campaign | टीककरण अभियान के तीसरे दिन केरल में 8500 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया

टीककरण अभियान के तीसरे दिन केरल में 8500 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया

तिरुवनंतपुरम, 19 जनवरी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को केरल में 8,548 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविशील्ड टीका लगाया गया। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि राज्य में टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24,558 हो गई है।

मंत्री ने बताया कि किसी भी टीके के संबंध में कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आया है।

शैलजा ने मीडिया को यह भी बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण के तहत टीके की 3,60,500 खुराकें आवंटित की हैं।

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, "केरल के लिए अब तक कुल 7,94,000 खुराक आवंटित की जा चुकी हैं। नई आवंटित खुराकों की खेप बुधवार को पहुंचेंगी।"

केरल में टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन सोमवार को 7,891 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशील्ड टीके लगाए गए।

टीकाकरण अभियान एर्नाकुलम और कोझीकोड जिले के 11 केंद्रों और शेष जिलों में नौ-नौ केंद्रों में आयोजित किया गया।

अभियान के पहले दिन, 8,062 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया गया।

अब तक, टीके के लिए 4,59,853 स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य फ्रंटलाइन कर्मियों ने पंजीकरण कराया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 8500 health workers were vaccinated in Kerala on the third day of vaccination campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे