देश में कोरोना वायरस के इलाजरत 84 फीसदी से ज्यादा मरीज पांच राज्यों में

By भाषा | Updated: March 2, 2021 17:06 IST2021-03-02T17:06:39+5:302021-03-02T17:06:39+5:30

More than 84% patients of corona virus in five states in the country | देश में कोरोना वायरस के इलाजरत 84 फीसदी से ज्यादा मरीज पांच राज्यों में

देश में कोरोना वायरस के इलाजरत 84 फीसदी से ज्यादा मरीज पांच राज्यों में

नयी दिल्ली, दो मार्च भारत में कोविड-19 के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1.68 लाख है और 84.16 प्रतिशत इलाजरत मरीज पांच राज्यों से हैं जबकि छह राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की साप्ताहिक संक्रमण दर दो फीसदी के राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि कुल इलाजरत मरीजों में से 67.84 फीसदी महाराष्ट्र और केरल से है।

मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, केरल, गोवा, चंडीगढ़, पंजाब और गुजरात में साप्ताहिक संक्रमण दर दो प्रतिशत की राष्ट्रीय औसत से अधिक है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 10.02 प्रतिशत संक्रमण दर है।

बीते 24 घंटे में इलाजरत मरीजों की संख्या 12,286 और बढ़ गई, जिसके बाद भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,68,358 हो गई है। यह कुल मामलों का 1.51 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि 80.33 फीसदी नए मामले पांच राज्यों से हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6397 नए मामले आए। इसके बाद केरल में 1938, पंजाब में 633 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

मंत्रालय ने कहा, "उन्हें कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लगातार कड़ी सतर्कता बनाए रखने की सलाह दी गई है। साथ में प्रभावी परीक्षण, व्यापक तौर पर संक्रमितों का पता लगाना और संक्रमितों को फौरन अलग करने तथा उनके निकट संपर्कों को तत्काल पृथक करने की जरूरत है।"

उसने कहा कि आठ राज्यों में दैनिक मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।

पांच राज्यों -- महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु-- में देश में इलाजरत कुल मरीजों का 84.16 प्रतिशत है। सिर्फ महाराष्ट्र में ही संक्रमण का इलाज करा रहे भारत के 46.82 फीसदी मरीज हैं। इसके बाद केरल में 28.61 प्रतिशत इलाजरत मरीज हैं।

मंगलवार शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस रोधी टीके की 1,48,54,136 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

इनमें 67,04,613 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक दी गई है जबकि 25,97,799 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। इसी तरह अग्रिम पंक्ति के 53,44,453 कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के 24,279 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के 1,82,992 लोगों को टीका की पहली खुराक लगाई गई है ।

देश में बीते 24 घंटे में 12,464 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 1,07,98,921 पहुंच गई है।

मंत्रालय ने बताया कि भारत में संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.07 प्रतिशत है जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से उबरने वाले 86.55 प्रतिशत मरीज छह राज्यों से हैं।

महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 5754 लोगों ने संक्रमण को मात दी जबकि केरल में 3475 और तमिलनाडु में 482 लोग संक्रमण मुक्त हुए।

पिछले 24 घंटे में 91 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 85.71 फीसदी मृत्यु छह राज्यों में हुई हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 30 संक्रमितों ने दम तोड़ा। इसके बाद पंजाब में 18 और केरल में 13 संक्रमितों की मौत हुई।

गत 24 घंटे में 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई है। इनमें पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, लक्षद्वीप, लद्दाख, सिक्किम, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव तथा अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 84% patients of corona virus in five states in the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे