त्रिपुरा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी उत्तीर्ण
By भाषा | Updated: July 31, 2021 20:42 IST2021-07-31T20:42:02+5:302021-07-31T20:42:02+5:30

त्रिपुरा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी उत्तीर्ण
अगरतला, 31 जुलाई त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (टीबीएसई) द्वारा इस साल आयोजित माध्यमिक (10वीं) की परीक्षा में कुल 80.62 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। बोर्ड के अध्यक्ष ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इस साल का उत्तीर्ण प्रतिशत पिछली बार की तुलना में 11.13 प्रतिशत अधिक रहा।
राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर मई में माध्यमिक परीक्षाएं रद्द कर दी थीं और अंक निर्धारण की प्रणाली तैयार करने के लिये सांख्यिकीविदों, प्राध्यापकों व स्कूल शिक्षकों की एक विशेषज्ञ समिति बनाई थी।
बोर्ड के अध्यक्ष भावतोष साहा ने परिणामों की घोषणा करते हुए कहा, ''इस साल माध्यमिक परीक्षा की उत्तीर्ण दर 80.62 प्रतिशत रहा है। एसटी और एससी उम्मीदवारों के बीच उत्तीर्ण दर क्रमशः 75.62 प्रतिशत और 80.81 प्रतिशत रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।