हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर शाम पांच तक 73 फीसदी से अधिक मतदान
By भाषा | Updated: October 30, 2021 20:05 IST2021-10-30T20:05:28+5:302021-10-30T20:05:28+5:30

हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर शाम पांच तक 73 फीसदी से अधिक मतदान
सिरसा (हरियाणा), 30 अक्टूबर हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुये उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 73 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शाम पांच तक 73.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के विधायक अभय सिंह चौटाला ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ इस साल जनवरी में विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद यह उपचुनाव कराया जा रहा है।
इस उपचुनाव में चौटाला के अलावा कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल और भाजपा-जजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा समेत 19 उम्मीदवारों मैदान में हैं और 1.86 लाख से अधिक मतदाता उनके चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे ।
अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के लिये कुल 211 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और इनमें से 121 को ‘संवेदनशील’ और ‘अति संवेदनशील’ के रूप में चिन्हित किया गया है।
उपचुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 34 कंपनियां और विभिन्न जिलों के पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है ।
गोबिंद कांडा, हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख और विधायक गोपाल कांडा के भाई हैं, जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए।
चौटाला के खिलाफ विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले बेनीवाल ने हाल ही में भाजपा छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थामा था । इस सीट पर चौटाला, बेनीवाल और गोबिंद कांडा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है, जबकि हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जो भी मतदान प्रक्रिया और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुये मतदान कराया जा रहा है।
चार बार के विधायक चौटाला की नजर जीत की हैट्रिक पर है क्योंकि वह अपना तीसरा उपचुनाव लड़ रहे हैं।
इससे पहले, उन्होंने वर्ष 2000 में सिरसा जिले में रोरी विधानसभा उपचुनाव और 2010 में ऐलनाबाद से उपचुनाव जीता था, जब इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने जींद जिले की उचाना सीट को अपने पास रखा था और यह सीट खाली कर दी थी।
अभय चौटाला के लिए यह उपचुनाव जीतना महत्वपूर्ण है क्योंकि हार इनेलो के लिए एक बड़ा झटका होगा, जो हाल के वर्षों में चुनावी असफलताओं से जूझ रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि मतगणना दो नवंबर को होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।