होली पर शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महंगा, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने काटे 7000 से ज्यादा चालान

By मेघना सचदेवा | Published: March 9, 2023 04:35 PM2023-03-09T16:35:13+5:302023-03-09T17:49:03+5:30

देश की राजधानी दिल्ली में होली पर यातायात पुलिस का एक्शन नजर आया। खास कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के जमकर चालान काटे गए। दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक 8 मार्च को 7,643 चालान किए गए ।

More than 7000 fined for traffic violations on Holi in Delhi | होली पर शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महंगा, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने काटे 7000 से ज्यादा चालान

होली पर शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महंगा, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने काटे 7000 से ज्यादा चालान

Highlights7 मार्च की दरम्यानी रात को ट्रैफिक नियम तोड़ने के मामले में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुल 908 चालान किए। दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक 8 मार्च को शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 559 चालान किए गएहोली पर अलग- अलग स्थानों पर 2000 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के विशेष चेकिंग दलों को तैनात किया गया था।

 नई दिल्ली : देश भर में 7 और 8 मार्च को होली की धूम रही। होली पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस और ट्रैफिक पुलिस का डंडा भी खूब चला। शराब पीकर गाड़ी चलाने, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, गलत साइड ड्राइविंग, ट्रिपलिंग आदि जैसे उल्लंघनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की। 7 और 8 मार्च को ट्रैफिक नियम तोड़ने के मामले में कई चालान काटे गए। 

दिल्ली यातायात पुलिस ने काटे चालान

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक 7 मार्च की दरम्यानी रात को ट्रैफिक नियम तोड़ने के मामले में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुल 908 चालान किए। जिनमें शराब पीकर गाड़ी चलाने के 70 चालान, दोपहिया पर ट्रिपल राइडिंग के लिए 109, बिना हेलमेट सवार पीछे बैठने वाले के 438, बिना सीट बेल्ट के 22, टिंटेड ग्लास के 42 और 227 अन्य चालान शामिल हैं।  

8 मार्च को किए गए 7,643 चालान

दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक 8 मार्च को 7,643 चालान किए गए, जिनमें शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 559, दोपहिया पर ट्रिपल राइडिंग के लिए 698, बिना हेलमेट के सवार पीछे बैठने वाले के लिए 3,410 ,सीट बेल्ट के बिना ड्राइविंग के लिए 312, टिंटेड ग्लास के लिए 215 और 2,449 अन्य चालान शामिल हैं। 5 घातक दुर्घटनाओं की सूचना भी दी गई।

विशेष चेकिंग दलों को किया गया था तैनात

बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने होली के त्यौहार के लिए पहले से योजना बना ली थी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने के खिलाफ शहर के अलग अलग स्थानों पर 2000 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के विशेष चेकिंग दलों को तैनात किया गया था। दिल्ली यातायात पुलिस, पीसीआर और संबंधित थानों की स्थानीय पुलिस ने मिलकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था। 

Web Title: More than 7000 fined for traffic violations on Holi in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे