मध्य प्रदेश में उपचुनाव में तीन विधानसभा सीटों पर 65 फीसद से अधिक मतदान हुआ

By भाषा | Updated: October 30, 2021 20:47 IST2021-10-30T20:47:49+5:302021-10-30T20:47:49+5:30

More than 65 percent voting in three assembly seats in Madhya Pradesh by-elections | मध्य प्रदेश में उपचुनाव में तीन विधानसभा सीटों पर 65 फीसद से अधिक मतदान हुआ

मध्य प्रदेश में उपचुनाव में तीन विधानसभा सीटों पर 65 फीसद से अधिक मतदान हुआ

भोपाल, 30 अक्टूबर मध्य प्रदेश में शनिवार को उपचुनाव के तहत खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर 65.32 प्रतिशत वोट डाले गये।

निर्वाचन कार्यालय देर शाम को दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के जोबट में 53.30 प्रतिशत, पृथ्वीपुर में 78.14 तथा रैगांव विधानसभा सीटों पर 69.01 प्रतिशत मतदान हुआ।

खंडवा लोकसभा क्षेत्र में कुल 63.88 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। खंडवा लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र बड़वाह, बागली, भीकनगांव, बुरहानपुर, खंडवा, मांधाता तथा नेपानगर विधानसभा आते हैं। लोकसभा उपचुनाव के तहत सबसे अधिक मतदान नेपानगर में 69.72 प्रतिशत तथा सबसे कम मतदान 54.39 प्रतिशत खंडवा में हुआ।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े में कुछ परिवर्तन होने के संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 65 percent voting in three assembly seats in Madhya Pradesh by-elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे