पंजाब में एक अप्रैल से अब तक संक्रमण के 61हजार से अधिक मामले, एक हजार से ज्यादा की मौत

By भाषा | Published: April 20, 2021 08:14 PM2021-04-20T20:14:36+5:302021-04-20T20:14:36+5:30

More than 61 thousand cases of infection in Punjab since April, more than one thousand deaths | पंजाब में एक अप्रैल से अब तक संक्रमण के 61हजार से अधिक मामले, एक हजार से ज्यादा की मौत

पंजाब में एक अप्रैल से अब तक संक्रमण के 61हजार से अधिक मामले, एक हजार से ज्यादा की मौत

चंडीगढ़,20 अप्रैल पंजाब में एक अप्रैल से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 61,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और संक्रमण से एक हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। मोहाली, लुधियाना और अमृतसर संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों द्वारा संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन नहीं किए जाने और वायरस के ब्रिटिश स्वरूप को बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में देरी से पहुंचने और उनमें अन्य बीमारियां भी संक्रमण से मौत की एक बड़ी वजह है।

पंजाब सरकार ने सोमवार को राज्य में कड़ी पाबंदियों की घोषणा की थी। इनमें रात के कर्फ्यू की अवधि को एक घंटा बढ़ाने, बार, सिनेमा हॉल, जिम ,स्पा, कोचिंग सेंटर आदि को 30 अप्रैल तक बंद करना आदि शामिल है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार पंजाब में एक अप्रैल को संक्रमण के 2,42,895 मामले थे, जो तेजी से बढ़ते हुए 19 अप्रैल को 3,04,660 हो गए। पिछले कुछ दिनों में राज्य में प्रतिदिन करीब चार हजार मामले सामने आ रहे हैं और विशेषज्ञों ने संकेत दिए हैं कि अगले माह ये मामले प्रतिदिन छह हजार तक पहुंच सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 61 thousand cases of infection in Punjab since April, more than one thousand deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे