केरल में कोविड-19 के 58,000 से अधिक मरीज उपचाराधीन
By भाषा | Updated: December 18, 2020 20:02 IST2020-12-18T20:02:45+5:302020-12-18T20:02:45+5:30

केरल में कोविड-19 के 58,000 से अधिक मरीज उपचाराधीन
तिरुवनंतपुरम, 18 दिसंबर केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,456 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से पीड़ित 4,701 लोग ठीक हो गए।
राज्य में अब भी कोविड-19 के 58,000 से अधिक मरीज उपचाराधीन हैं।
राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,93,865 हो गए हैं तथा 23 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 2,757 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कोझिकोड में संक्रमण के सर्वाधिक 674 मामले सामने आए, त्रिशूर में 630 और मलप्पुरम में 485 मामले सामने आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।