भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 57 हजार से अधिक लोग हुए ठीक

By अनुराग आनंद | Published: August 18, 2020 02:49 PM2020-08-18T14:49:10+5:302020-08-18T14:49:10+5:30

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार 17 अगस्त तक देश में 3,09,41,264 सैंपल की टेस्टिंग हुई है।

More than 57 thousand people recover from corona infection in last 24 hours in India | भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 57 हजार से अधिक लोग हुए ठीक

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में 8,99,864 सैंपल की हुई जांच, करीब 55 हजार केस मिले पॉजिटिवभारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 लाख के पार, अब तक 51 हजार से अधिक की मौतकल यानी सोमवार को देश भर में कोरोना संक्रमण के 8,99,864 सैंपल के टेस्ट हुए।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। लेकिन, इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 57,584 लोग ठीक हो गए हैं। यह अब तक एक दिन में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का सर्वाधिक आंकड़ा है। 

वहीं, कोरोना संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देश भर में संक्रमण के 55,079 नए मामले सामने आए हैं। भारत ने प्रति दिन आयोजित COVID-19 परीक्षणों में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। एक ही दिन में अब तक के सर्वाधिक लगभग 9 लाख (8,99,864) परीक्षण किए गए हैं। इसके साथ हा अब तक देश भर में कोरोना संक्रमण के करीब 3,09,41,264 सैंपल जांच लिए गए हैं। 

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27 लाख के पार पहुंचा-

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 27 लाख के पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 55,079 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि में 876 लोगों की मौत भी इस महामारी से हो गई है। 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार 17 अगस्त तक देश में 3,09,41,264 सैंपल की टेस्टिंग हुई है। इसमें कल यानी सोमवार को 8,99,864 सैंपल के टेस्ट हुए। ये एक दिन में भारत में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ताजा अपडेट के अनुसार देश में कोरोना से अब तक  51,797 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक कुल  27,02,743 लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 6,73,166 है वहीं, 19,77,780 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 

भारत में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं-

बता दें कि पिछले 14 दिनों से लगातार भारत में कोरोना के रोजाना आने वाले मामलों की संख्या विश्व में सबसे ज्यादा है। ये बात WHO की रिपोर्ट में कही गई है। कुल संक्रमितों की संख्या भारत अभी अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है। भारत में पहले एक लाख मामले होने में 110 दिनों का समय लगा था, लेकिन अब दो दिनों में एक लाख से ज्यादा मामले हो रहे हैं।

इससे पहले कल देश में कोविड-19 के एक दिन में 57,981 नए मामले सामने आए थे। देश में कोरोना से ठीक होने की दर अब 73 प्रतिशत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र से सबसे अधिक 228 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

इसके बाद तमिलनाडु के 120, कर्नाटक के 115, आंध्र प्रदेश के 82, उत्तर प्रदेश के 66, पंजाब के 51, पश्चिम बंगाल के 45, मध्य प्रदेश के 23, दिल्ली के 18, गुजरात के 15, केरल के 13 , हरियाणा के 12, राजस्थान के 11, और ओडिशा के 10 लोग थे।

Web Title: More than 57 thousand people recover from corona infection in last 24 hours in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे