असम-बिहार में बाढ़ से 55 लाख से अधिक प्रभावित, इडुक्की में रेड अलर्ट

By भाषा | Updated: July 29, 2020 23:48 IST2020-07-29T23:48:35+5:302020-07-29T23:48:35+5:30

भारतीय मौसम विभाग ने केरल के इडुक्की जिले के लिये रेड अलर्ट जारी किया है और वहां भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.

More than 5.5 million affected by floods in Assam-Bihar, red alert in Idukki | असम-बिहार में बाढ़ से 55 लाख से अधिक प्रभावित, इडुक्की में रेड अलर्ट

उत्तर बंगाल और केरल में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

Highlightsबिहार में बाढ़ से करीब 40 लाख लोग प्रभावित हुए हैं बिहार प्रदेश के 12 जिलों के एक हजार गांव इस आपदा से प्रभावित हुये हैं।

असम एवं बिहार में आयी बाढ़ के कारण बुधवार को कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। बाढ़ के कारण 55 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। असम में बुधवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में बाढ़ के पानी में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी जबकि प्रदेश में बाढ़ की स्थिति में सुधार के बावजूद प्रदेश के 21 जिलों के करीब 17 लाख लोग अब भी प्रभावित हैं। असम प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दैनिक बाढ़ रिपोर्ट में कहा है कि बरपेटा, कोकराझाड़ एवं कामरूप में जिलों में एक एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी है।

इसके साथ ही इस साल प्रदेश में बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण करने वालों की संख्या बढ़ कर 133 हो गयी है। इनमें से 107 की मौत बाढ़ संबंधी कारणों से जबकि 26 की मौत भूस्खलन के कारण हुयी है। प्राधिकरण ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 16.55 लाख से अधिक लोग बाढ़ के कारण प्रभावित हुये हैं। बाढ़ के कारण सबसे अधिक प्रभावित जिला गोलापाड़ा है जहां चार लाख 19 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुये हैं। इसने कहा है कि मौजूदा समय में 1536 गांवों बाढ़ की समस्या है और पूरे प्रदेश में 92 हजार 899 हेक्टेयर से अधिक जमीन में लगी फसल बर्बाद हो गयी है।

बिहार प्रदेश आपदा विभाग ने कहा है कि राज्य में बाढ़ के कारण तीन और लोगों की मौत के साथ इससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 11 हो गई है। बाढ़ के कारण करीब 40 लाख प्रभावित हुए हैं । इसने कहा है कि सभी तीन मौत दरभंगा जिले में हुयी है। इसने कहा है कि भारी बारिश के कारण प्रदेश में आयी बाढ़ के कारण प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 38.47 लाख हो गयाी है । बिहार प्रदेश के 12 जिलों के एक हजार गांव इस आपदा से प्रभावित हुये हैं।

बंगाल और केरल में हो रही है भारी बारिश

इस बीच, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि उत्तर बंगाल के सभी जिलों में भारी बारिश होगी, इन जिलों में दिन में लगातार भारी बारिश से लोगों को राहत मिली । अत्यधिक बारिश के कारण इन जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है । मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है ।

देश के दक्षिणी हिस्से केरल में खास तौर से एर्णाकुलम एवं कोट्टायम जिलों में मंगलवार की रात से भारी बारिश जारी है। कोच्चि में व्यस्ततम जोस चौराहा , एम जी रोड एवं अन्य इलाकों में जल जमाव हो गया था । कोट्टायम जिले में भारी बारिश के कारण हुये भूस्खलन के कारण रेल सेवायें प्रभावित रही । रेलवे सूत्रों ने बताया कि बुधवार की सुबह रेलवे पटरी पर मिट्टी एवं बोल्डर जमा हो गये जिसके कारण कोट्टायम एवं एर्णाकुलम के बीच ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा ।

केरल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि भारी बारिश,भूस्खलन, मिट्टी धंसने, बाढ़ एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं का पूर्वानुमान लगाया गया है और लोगों को चेताया गया है । उत्तर प्रदेश में अधिकतम स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुयी है और बृहस्पतिवार को और अधिक बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।

Web Title: More than 5.5 million affected by floods in Assam-Bihar, red alert in Idukki

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे