गुजरात निकाय चुनाव के दौरान 43,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा

By भाषा | Published: February 19, 2021 08:56 PM2021-02-19T20:56:15+5:302021-02-19T20:56:15+5:30

More than 43,000 policemen will be deployed during Gujarat civic elections | गुजरात निकाय चुनाव के दौरान 43,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा

गुजरात निकाय चुनाव के दौरान 43,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा

अहमदाबाद, 19 फरवरी गुजरात के छह बड़े शहरों में 21 फरवरी को होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान 43,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वड़ोदरा, भावनगर और जामनगर में होने वाले चुनावों की मतगणना 23 फरवरी को होगी।

भाटिया ने कहा कि चुनाव के दौरान नियमित यूनिट के 25,000 कर्मियों, होमगार्ड के 15,000 और राज्य रिजर्व पुलिस बल के 3,000 कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद से पुलिस ने करीब आठ करोड़ रुपये की शराब जब्त की है।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पिछले महीने से लेकर अब तक 48,000 से अधिक लाइसेंसधारी शस्त्रों को अस्थायी तौर पर जब्त किया गया है।

उन्होंने एक बयान में कहा कि संवेदनशील मतदान बूथों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 43,000 policemen will be deployed during Gujarat civic elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे