Karnataka assembly elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 3 हजार से ज्यादा वैध उम्मीदवार मैदान में, 219 भाजपा से
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 22, 2023 08:42 IST2023-04-22T08:28:12+5:302023-04-22T08:42:23+5:30
3,044 वैध उम्मीदवारों में से 219 उम्मीदवार भाजपा से, 218 कांग्रेस से, 207 जद (एस) से और शेष उम्मीदवार छोटे दलों से और निर्दलीय हैं।

Karnataka assembly elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 3 हजार से ज्यादा वैध उम्मीदवार मैदान में, 219 भाजपा से
बेंगलुरू, 21 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल 3,044 वैध उम्मीदवार मैदान में हैं। शुक्रवार को जांच के दौरान उनके नामांकन सही पाए गए। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, हालांकि जांच में पांच विधानसभा क्षेत्रों को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि सवदत्ती-येल्लम्मा, औराद, हावेरी (एससी), रायचूर और शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्रों में जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार का नामांकन स्वीकार कर लिया गया है। गौरतलब है कि उन्होंने अपने नामांकन पत्रों के खारिज होने की आशंका जताई थी। सूत्रों के मुताबिक, इन 3,044 वैध उम्मीदवारों में से 219 उम्मीदवार भाजपा से, 218 कांग्रेस से, 207 जद (एस) से और शेष उम्मीदवार छोटे दलों से और निर्दलीय हैं।
सूत्रों ने बताया कि इन उम्मीदवारों से कुल 4,989 नामांकन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है। 10 मई को मतदान होगा, वहीं 13 मई को चुनाव का परिणाम आएंगे।