देश में सोमवार को 30 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका लगा, अब तक सर्वाधिक संख्या

By भाषा | Updated: March 16, 2021 11:41 IST2021-03-16T11:41:32+5:302021-03-16T11:41:32+5:30

More than 30 lakh people got Kovid-19 vaccine on Monday in the country, the highest number so far | देश में सोमवार को 30 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका लगा, अब तक सर्वाधिक संख्या

देश में सोमवार को 30 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका लगा, अब तक सर्वाधिक संख्या

नयी दिल्ली, 16 मार्च भारत में सोमवार को एक दिन में अब तक सबसे अधिक करीब 30 लाख लोगों को कोविड-19 टीके लगाए गए।

इसके साथ ही देश में लगाए जा चुके टीकों की कुल संख्या 3,29,47,432 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि 15 दिन के अंदर 60 साल से अधिक आयु के एक करोड़ लोगों को टीके लगाए गए हैं।

सुबह सात बजे तक संकलित आंकड़ों के अनुसार, 15 मार्च को 24 घंटे के दौरान 30,39,394 लाभार्थियों को टीकों की पहली जबकि 4,12,295 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।

मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 3,29,47,432 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से पहली खुराक के तौर पर  2,70,79,484 जबकि दूसरी खुराक के रूप में 58,67,948 टीके लगाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 30 lakh people got Kovid-19 vaccine on Monday in the country, the highest number so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे