गुजरात में 10 दिनों में आपूर्ति की गई 2.8 लाख से अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन: मुख्यमंत्री

By भाषा | Published: April 11, 2021 08:43 PM2021-04-11T20:43:33+5:302021-04-11T20:43:33+5:30

More than 2.8 Lakh Ramdecivir injections supplied in 10 days in Gujarat: Chief Minister | गुजरात में 10 दिनों में आपूर्ति की गई 2.8 लाख से अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन: मुख्यमंत्री

गुजरात में 10 दिनों में आपूर्ति की गई 2.8 लाख से अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन: मुख्यमंत्री

अहमदाबाद, 11 अप्रैल रेमडेसिविर दवा की कमी की शिकायतों के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि गुजरात सरकार ने पिछले दस दिनों में इसके 2.8 लाख से अधिक इंजेक्शन वितरित किए हैं। कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए रेमडेसिविर दवा की काफी मांग है।

उन्होंने उत्तरी गुजरात के पाटन शहर में संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने एक अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच निजी दवाखानों को 1.80 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन और सरकारी अस्पतालों में जरूरतमंद मरीजों को इसकी 1.05 लाख शीशियों की आपूर्ति की है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अहमदाबाद में एक निजी दवा कंपनी द्वारा रेमडेसिविर की बिक्री फिर से शुरू कर दी गई है।

राज्य सरकार ने तीन लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन का ऑर्डर दिया है, जिनमें से 50,000 इंजेक्शन अहमदाबाद के लिए हैं, जबकि 25,000-25000 इंजेक्शन की आपूर्ति राजकोट, सूरत और वडोदरा को की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने कोविड-19 रोगियों के लिए इतने रेमडेसिविर इंजेक्शन का प्रबंध किया है।

रूपाणी ने लोगों से दहशत में आकर रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं खरीदने की भी अपील की।

महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के साथ पाटन में मौजूद थे। उन्होंने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 2.8 Lakh Ramdecivir injections supplied in 10 days in Gujarat: Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे