भारत में कोविड-19 टीके की 24.93 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है: सरकार

By भाषा | Published: June 11, 2021 09:46 PM2021-06-11T21:46:47+5:302021-06-11T21:46:47+5:30

More than 24.93 crore doses of Kovid-19 vaccine have been given in India: Government | भारत में कोविड-19 टीके की 24.93 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है: सरकार

भारत में कोविड-19 टीके की 24.93 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है: सरकार

नयी दिल्ली, 11 जून केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अभी तक दी गई कोविड-19 रोधी टीके की खुराकों की कुल संख्या बढ़कर 24.93 करोड़ से अधिक हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को 18-44 आयु वर्ग के 19,49,902 लाभार्थियों को पहली खुराक जबकि इस आयु वर्ग के 72,279 लोगों को दूसरी खुराक दी गई।

देशभर में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 18-44 आयु वर्ग के कुल मिलाकर, 3,79,67,237 लोगों ने पहली खुराक और 5,58,862 लोगों ने दूसरी खुराक दी गई है।

मंत्रालय ने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में से प्रत्येक ने 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी है।

शाम सात बजे संकलित एक अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, देश में दी गई कोविड-19 टीके की खुराक की कुल संख्या 24,93,16,572 तक पहुंच गई है।

इस संख्या में 1,00,34,573 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है, 69,44,682 एचसीडब्ल्यू जिन्होंने दूसरी खुराक ली है, अग्रिम मोर्चे के 1,66,29,408 कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) जिन्होंने पहली खुराक प्राप्त की है, 88,08,261 एफएलडब्ल्यू जिन्होंने दूसरी खुराक ली है। वहीं 18-44 आयु वर्ग के 3,79,67,237 और 5,58,862 व्यक्तियों ने क्रमशः पहली और दूसरी खुराक ली है।

इसके अलावा, 45-60 आयु वर्ग के 7,46,36,068 और 1,18,25,194 लाभार्थियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई है जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के 6,21,62,987 और 1,97,49,300 लाभार्थियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई है।

मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 147वें दिन (11 जून) को टीक की कुल 31,50,368 खुराक दी गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 24.93 crore doses of Kovid-19 vaccine have been given in India: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे