मप्र में इस साल डेंगू के 2,400 से अधिक मामले सामने आए : स्वास्थ्य अधिकारी

By भाषा | Updated: September 12, 2021 17:47 IST2021-09-12T17:47:31+5:302021-09-12T17:47:31+5:30

More than 2,400 dengue cases were reported in MP this year: Health officials | मप्र में इस साल डेंगू के 2,400 से अधिक मामले सामने आए : स्वास्थ्य अधिकारी

मप्र में इस साल डेंगू के 2,400 से अधिक मामले सामने आए : स्वास्थ्य अधिकारी

भोपाल, 12 सितंबर मध्य प्रदेश में इस साल अब तक डेंगू के 2,400 से अधिक मामले आए हैं जिनमें से वर्तमान में 95 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हिमांशु जायसवार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की भर्ती दर लगभग 20 फीसदी है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल एक जनवरी से अब तक मध्य प्रदेश में 2,400 से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।’’

जायसवार ने बताया कि इस साल मंदसौर जिले में सबसे ज्यादा 800 लोग डेंगू की चपेट में आए हैं जिनमें से 150 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद दूसरे नंबर पर जबलपुर जिले में डेंगू के 325 मामले सामने आए हैं, जबकि बाकी मामले राज्य की राजधानी भोपाल, इंदौर, आगर मालवा एवं रतलाम जिलों सहित अन्य क्षेत्रों में सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस साल अब तक डेंगू से चार लोगों की मौत हुई है जो अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 2,400 dengue cases were reported in MP this year: Health officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे