महाराष्ट्र के रायगढ़ में कोविड रोधी टीकों की 22 लाख से अधिक खुराकें दी गयीं

By भाषा | Updated: October 11, 2021 16:12 IST2021-10-11T16:12:01+5:302021-10-11T16:12:01+5:30

More than 22 lakh doses of anti-Covid vaccines given in Raigad, Maharashtra | महाराष्ट्र के रायगढ़ में कोविड रोधी टीकों की 22 लाख से अधिक खुराकें दी गयीं

महाराष्ट्र के रायगढ़ में कोविड रोधी टीकों की 22 लाख से अधिक खुराकें दी गयीं

अलीबाग (महाराष्ट्र), 11 अक्टूबर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अब तक कोविड रोधी टीकों की 22.5 लाख से ज्यादा खुराकें लगाई जा चुकी हैं, जिनमें से 16.14 लाख लोगों को टीके की पहली खुराक जबकि 6.47 लाख लोगों को दोनों खुराकें लगाई गई हैं।

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जिले में आठ अक्टूबर से टीकाकरण का विशाल अभियान चलाया जा रहा है जिसका मकसद शेष लोगों का 14 अक्टूबर तक जल्द से जल्द टीकाकरण किया जाना है। जिले की आबादी 29.83 लाख है।

उन्होंने बताया कि जिले की लगभग 73 प्रतिशत पात्र आबादी को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और 29.7 प्रतिशत जनसंख्या का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

अधिकारी ने बताया, “ कोविशील्ड टीके की पहली खुराक 14.97 लाख लोगों को दी गई है जबकि 5.63 लाख लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई गई है। वहीं कोवैक्सीन की पहली खुराक 1.17 लाख लोगों को जबकि 84,000 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 22 lakh doses of anti-Covid vaccines given in Raigad, Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे