आंध्र प्रदेश में बुधवार को 20,000 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ

By भाषा | Updated: January 20, 2021 23:46 IST2021-01-20T23:46:32+5:302021-01-20T23:46:32+5:30

More than 20,000 health workers vaccinated in Andhra Pradesh on Wednesday | आंध्र प्रदेश में बुधवार को 20,000 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ

आंध्र प्रदेश में बुधवार को 20,000 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ

अमरावती, 20 जनवरी आंध्रप्रदेश में बुधवार को 20,000 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम के पांचवें दिन 25,126 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविशील्ड के टीके दिए गए।

स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पांच दिनों में राज्य में कुल 91,406 लोगों का टीकाकरण हुआ है। विभाग ने बुधवार को टीकाकरण सत्र की संख्या बढ़ाकर 596 कर दी।

राज्य में बुधवार को टीका के प्रतिकूल असर का केवल एक मामला आया।

अधिकारियों ने बताया कि कडप्पा में एक महिला डॉक्टर ने टीका लेने के बाद बेचैनी और सिर दर्द की शिकायत की। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत अब ठीक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 20,000 health workers vaccinated in Andhra Pradesh on Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे