बिजनौर में वाहन से नकली कीटनाशक के 200 से अधिक पैकेट मिले
By भाषा | Updated: June 22, 2021 15:01 IST2021-06-22T15:01:21+5:302021-06-22T15:01:21+5:30

बिजनौर में वाहन से नकली कीटनाशक के 200 से अधिक पैकेट मिले
बिजनौर, 22 जून उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक वाहन से नकली कीटनाशक के 208 पैकेट जब्त किये गये हैं।
पुलिस कार्यालय के अनुसार सोमवार शाम को थाना धामपुर की पुलिस ने नगीना चौराहे पर एक वाहन को रोका और उसकी जांच की। जांच के दौरान वाहन में सिंन्जिंटा इंडिया, एफ एम सी इंडिया और बॉयर क्रापसाइंस कंपनियो के नकली कीटनाशक के 208 पैकेट मिले। पुलिस ने उनके नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।
इसी दौरान एक अभियुक्त अंकित मित्तल फरार हो गया जबकि वाहन चालक गौरव को पुलिस ने पकड़ लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।