मधुमेह के 20 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को होता है अन्य बीमारियों का भी डर

By भाषा | Published: November 22, 2021 04:12 PM2021-11-22T16:12:04+5:302021-11-22T16:12:04+5:30

More than 20 percent of the patients of diabetes are also afraid of other diseases | मधुमेह के 20 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को होता है अन्य बीमारियों का भी डर

मधुमेह के 20 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को होता है अन्य बीमारियों का भी डर

नयी दिल्ली, 22 नवंबर विशेषज्ञों का कहना है कि मधुमेह के 20 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को हृदय रोग, किडनी, आंख या स्नायु (नर्व) संबंधी कोई ना कोई दीर्घकालिक बीमारी होती है और इनका समय पर पता लगाया जाना चाहिए ताकि इनसे पैदा होने वाले कुप्रभावों को रोका जा सके या उन्हें प्रभावी रूप से टाला जा सके।

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज और दिल्ली के गुरु तेगबहादुर (जीटीबी) अस्पताल में एंडोक्रायनोलॉजी विभाग के प्रमुख और निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर एस. वी. मधु ने कार्यक्रम में कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय डायबिटिज फेडरेशन’ द्वारा विश्व मधुमेह दिवस की थीम ‘एक्सेस टू डायबिटिज केयर’ (मधुमेह से बचाव तक पहुंच) रखा गया है जहां सभी देशों से अनुरोध किया गया है कि वे मधुमेह में देखभाल के लिए आवश्यक इंसुलिन, टैबलेट और अन्य चीजों तक सबकी पहुंच सुनिश्चित करें।

इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) ‘डायलॉग्स इन हेल्थ एंड वेलनेस’ शीर्षक से आजकल मासिक मेडिकल कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है जिनमें सामान्य मेडिकल दृष्टिकोण से बीमारी के लक्षण, बचाव और प्रबंधन तथा हालात पर चर्चा की जाती है।

इस सीरीज का विचार और इसका समन्वय पेशे से माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉक्टर अश्वनी कुमार कर रहे हैं।

मधुमेह की समस्या पर जोर देते हुए डॉटक्टर मधु ने कहा, ‘‘यह दुनिया भर में और हमारे देश में भी नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। दुनिया भर में मधुमेह के 50 करोड़ मरीज हैं और भारत में ही 8.5 करोड़ लोग मधुमेह के मरीज हैं। शहरी इलाकों, जैसे दिल्ली में मधुमेह की समस्या ज्यादा विकट और बड़ी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मधुमेह के 20 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को कोई ना कोर्द दीर्घकालिक समस्या, जैसे... हृदय रोग, किडनी, आंख या नर्व से जुड़ी दिक्कतें जरूर हैं। इनका मरीजों, उनके रिश्तेदारों आर देश पर बहुत प्रभाव पड़ता है।’’

डॉक्टर मधु ने मधुमेह के सभी मरीजों को सलाह दी कि वे समय पर और जल्दी इन दिक्कतों की जांच कराएं, ताकि उनका जल्दी पता लग सके और उनसे होने वाली दिक्कतों से बचाव किया जा सके या फिर उन्हें टाला जा सके।

उन्होंने कहा कि रक्त शर्करा (ब्लड शुगर), ब्लड प्रेशर (रक्तचाप) और कॉलेस्ट्रॉल पर सख्ती से नियंत्रण रखने से मधुमेह से जुड़ी जटितलाओं से लंबे समय तक बचा जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 20 percent of the patients of diabetes are also afraid of other diseases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे